कैंट बोर्ड द्वारा आधी अधूरी तैयारियों के बीच शहर के 11 स्थानों पर प्रवेश शुल्क वसूली से रविवार को भी भीषण जाम से हालात बिगड़े रहे। शहर के लोगों ने यह फरमान लागू करने वालों को कोसते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी।
सवाल किए कि क्या हाईवे पर कहीं भी ऐसे ही बैरियर लगा दिए जाते हैं? तेजी से आ रही गाड़ी को अचानक रोक लिया जाता है? इससे तो न सिर्फ बड़ा हादसा हो सकता है बल्कि यह जाम का सबब भी बन रहा है। लेकिन कैंट में वाहन प्रवेश शुल्क वसूलने के लिए सारा प्लान मानों आंखें मूंदकर ही बना लिया गया। यही वजह है कि रुड़की और मवाना रोड के हाईवे होने के बावजूद यहां पर इस तरह की लापरवाही की जा रही हैं।
कैंट बोर्ड जहां अपना राजस्व वसूलने में लगा है वहीं, शहर हलकान है। रविवार को भी वसूली प्वाइंटों से गुजरने वाले लोगों को जाम में फंसना पड़ा। कोई बाइक सवार अचानक आगे चल रहे वाहन के रुकने पर फिसलकर गिर गया तो कोई कार चालक बस के अचानक से ब्रेक लगाने पर टकराते बचा। जो जाम में फंसा वो अफसरों को कोसते हुए बस यही बोलता रहा कि पहले से ही शहर में जाम की कोई कमी थी क्या?