डॉ.संदीप जरावरे ने पेश की मानवता की मिशाल,अपनी गाड़ी से घायल को पहुँचाया जिला अस्पताल
साढोली कदीम । क्षेत्र के रतनपुर कल्याणपुर निवासी बाईक सवार कन्हैया पुत्र श्यामलाल आयु 25 वर्ष को शाम करीब साढे सात बजे साढोली भूड़ स्थित बूढ़ी यमुना नदी व राजेश पायलट स्कूल के निकट अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर।युवक गम्भीर रूप से घायल।वही अज्ञात वाहन चालक मोके से फरार।
घायल युवक घण्टो तड़फता रहा सड़क पर। मिली जानकारी के अनुसार कन्हैया पुत्र श्यामलाल शुक्रवार को रतनपुर कल्याणपुर असलमपुर बर्था अपनी ससुराल जा रहा था रास्ते मे अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से युवक हुआ गम्भीर रूप से घायल।
लतीफपुर भूड़ में प्रैक्टिस करने वाले डॉ. सन्दीप जरावरे बने घायल के लिए वरदान खुद की गाड़ी से पहुचाया जिला अस्पताल। मिली जानकारी के अनुसार डॉ. सन्दीप जरावरे रात को करीब आठ बजे दुकान बंद कर अपने घर के लिए लौट रहे थे जैसे ही वह बूढ़ी यमुना नदी पर पहुचे तो देखा की गम्भीर रूप से घायल बाईक सवार खून से लथपथ हालत में पड़ा कराह रहा था।डॉ.सन्दीप ने बिना देर किए उक्त युवक के फोन से परिजनों को सूचना दी एवं घायल को अपनी कार से पहुँचाया जिला अस्पताल।