बेहट । सीएए एनआरसी और एनपीआर जैसे संविधान विरोधी कानून को लेकर आज बेहट तहसील सभागार में महामहिम राष्ट्रपति के नाम राष्ट्रीय राईन युवा जाग्रति मंच ने मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल कुद्दूस और बेहट नगर पंचायत चैयरमेन अब्दुर्रहमान उर्फ शालू के नेतृत्व में एक ज्ञापन बेहट एसडीएम को सौंप ज्ञापन में मांग की गई कि देश की तानाशाही सरकार ने सीएए कानून को लागू कर देश के संविधान को बदलने की जो कोशिश की है वह बिल्कुल बरदाश्त नहीं की जाएगी ज्ञापन में ईवीएम मशीन को भी बैन करने की मांग की गई ज्ञापन देने वालों में अब्दुल बारी, सद्दाम, सुरेंद्र गौतम, फरीद बाबा, एड०सन्नी गौतम, अंसर राईन,सद्दाम मलिक, सोनू अंसारी, नौशाद मलिक, मौलाना हैदर,महमूद राईन,सलमान राईन,मुबीन राईन,गुलशन इकबाल, अनीस अहमद, नौशाद, मोहित राज आदि उपस्थित रहे
बेहट तहसील सभागार में महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा