मिर्जापुर क्षेत्र में कस्बे में मेन चौक पर कुए के पास की जगह को लेकर विवाद

बेहट (सहारनपुर) ।  थाना मिर्जापुर क्षेत्र में कस्बे में मेन चौक पर कुए के पास की जगह को लेकर विवाद एक बार फिर शुरू हो गया है। कस्बा मिर्जापुर से ही कुछ ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी बेहट को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि मिर्जापुर के ही कुछ भू माफिया 70 साल से खाली पड़ी करोडो रुपये की कीमत की सरकारी जगह को अपने कब्जे में लेकर उस पर निर्माण करने की कोशिश कर रहे हैं। उप जिलाधिकारी को शिकायत करने वाले ग्रामीणों आशिक, इकबाल, सनव्वर,  सतीश, मुस्तकीम  आदि का कहना है कि यह ग्राम पंचायत की भूमि है और कुछ दबंग लोग 369न के वैध दस्तावेज के नाम पर गुमराह कर 375न के हिस्से (करोड़ों रुपए कीमत) की  सरकारी जमीन पर  निजी निर्माण  करना चाह रहे हैं जिसके बारे में हमने लिखित शिकायत की थी। *इस संबंध में जब हमने थाना मिर्जापुर प्रभारी विरेश पाल गिरी से बात की तो उन्होंने बताया कि जो लोग उस जगह पर निर्माण करना चाह रहे हैं उनके पास पर्याप्त आधार है। जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि सार्वजनिक भूमि पर योजना बनाकर कब्जा किया जा रहा है जिसमें पुलिस की भूमिका संदिग्ध है*, ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस शिकायतकर्ताओं को ही उल्टे धमका रही है। जबकी उपजिलाधिकारी बेहट द्वारा मिर्जापुर  s o को निर्माण कार्य को रुकवाने का आदेश 9 जनवरी को दिया जा चुका है। जिसके बाद मिर्जापुर पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा दिया था जो अभी भी रुका हुआ है।