बागपत। नगर के वात्स्यायन पैलेस में नव नियुक्त समाजवादी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष बिल्लू प्रधान के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्यअतिथि पहुचे समाज वादी पार्टी के कद्दावर नेता अतुल प्रधान ने कार्यकर्ताओं को सम्भोदित करतें हुए कहा कि हर कार्यकर्ता को अपनी जिम्मेवारी को समझकर चलना चाहिए जिससे पार्टी को आगे बढ़ाया जाएं और हर गरीब मजलूम लोगों की समस्या का समाधान कराया जाए जिससे आमजन मानशो की मदद की जाए क्योंकि फिलहाल सत्ता धारी सरकार ने अंग्रेजों की कहावत को अपना लिया है।
इस बीजेपी सरकार में गरीब ओर भी गरीब ही होता जा रहा है और मालदार लोगों के चार चांद हो रहे है।श्री प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के राज में हर दो घन्टे में तीन बेरोजगार दे रहें है अपनी जान इस मे नहीं नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यौरों ने बेरोजगारी को लेकर चौकाने वाले खुलासे किए है।लेकिन फिर भी बीजेपी सरकार कह रही है कि हम बेरोगरी दूर करेंगें लेकिन बेजेपी का असली मकसद ही देश मे बेरोजगारी लाना है भीजेपी सरकार ने देश की जनता का ध्यान इस कदर उलट दिया है कि उन्हें कुछ भी दिखाई न दे क्योंकि बेजेपी सरकार ने अंग्रेजों जैसा देश मे माहौल पैदा कर दिया है।
बीजेपी वाले ने लोगों के ध्यान हिन्दू मुस्लिम की ओर आकर्षित कर दिए है।देश मे मात्र एक ऐसी पार्टी समाजवादी पार्टी है जो हमेसा समाज वाद को बढ़ावा देने का काम करती है।वहीं सपा नेता संदीप भारद्वाज ने कहा कि महंत रंग लाती है ताना सही राज तो रावण का भी नहीं रहा था फिर बीजेपी क्या है हम सब समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को बागपत जनपद में समाजवादी पार्टी को महन्त कर खड़ा करना है जिससे कि आने वाले समय मे बागपत में समाज वादी पार्टी की जड़े मजबूत हो सकें।ईस मोके पर पूर्व मंत्री हाजी तराबुद्दीन,सकील,सोकेन्द्र,लोके