मुक्क मुकदमा वापस न लेने बच्चे को दीवार पर पटका

 मेरठ।  मुकदमा वापस न लेने पर छह साल के बच्चे को दीवार पर पटक कर घायल कर दिया। थाने में सुनवाई नहीं होने पर पीड़ित महिला ने पुलिस कार्यालय पहंच कर अधिकारियों से आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की। मंगलवार को थाना किठौर के हसनपुर गांव निवासी राखी पत्नी राकेश परिजनों के साथ एसएसपी आफिस पहुंची। पीड़िता ने बताया कि उसके देवर ने जॉनी गांव के दस लोगों पर मकदमा दर्ज कराया रखा हैमुकदमा वापस लेने के लिए आरोपित परिवार पर दवाब बना रहे हैं।


पीड़िता के मुताबिक रविवार शाम करीब सात बजे घर में पति व छह साल का बेटा मौजूद था। इस दौरान आरोपित घर आए और पति से मारपीट करने लगे। पति वहां से जान बचा कर भाग गए। आरोप है कि इसके बाद आरोपित बेटे को खींचकर ले जाने लगे। बेटे की चीख-पुकार सुनकर वह मौके पर पहुंच गई। विरोध करने पर आरोपितों ने उसके साथ भी मारपीट की।


महिला के शोर मचाने पर ग्रामीणों को आता देख कर आरोपित बेटे को दीवार पर पटक कर भाग गएपरिजन बेहोशी की हालत में बच्चे को इलाज के लिए ले गए। बच्चे के सिर व चेहरे पर चोटें आई हैं। सोमवार सुबह पीड़िता परिवार के सदस्यों के साथ शिकायत करने किठौर थाने गई थीलेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की