तीन दम्पत्तियों में कराया आपसी समझौता

 सहारनपुर। परामर्श केन्द्र में आज अधिकारियों व काउन्सलरो ने तीन दम्पत्तियों के आपसी विवाद सुलझा कर उन्हें एक छत के नीचे रहने के लिए रजामंद किया। पुलिस लाइन में महिला परामर्श केन्द्र का आयोजन किया गया। परामर्श केन्द्र में विवादित परिवारो की काउंसलिंग करने के लिये महिला परामर्श केन्द्र से प्रभारी निरीक्षक श्रीमती कल्पना त्यागी, महिला आरक्षी ज्योति, महिला आरक्षी पूजा व महिला आरक्षी मीनू की उपस्थिति में काउन्सलर श्रीमती सुरभि सिंह, वासुदेव निर्मोही, कुलभूषण जैन श्रीमती मीनू शर्मा द्वारा काउंसलिंग की गईपरिवार परामर्श केन्द्र में कुल 20 पक्षो को नोटिस देकर काउंसलिंग के लिये बुलाया गया। जिसमें लडका व लडकी पक्ष के 15 लोग उपस्थित हुए, जिनकी काउंसलिंग करने के बाद काउन्सलर द्वारा 03 पक्षो में समझौता कराया गया, जिसमें सुनील पत्नी गीता निवासी गांव गणेशपुर थाना बिहारीगढ़, फरहाना पत्नी मौ.जावेद निवासी बालेकी युसूफपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार व नफीस पत्नी शबाना निवासी ग्राम पिंजौरा थाना कोतवाली देहात शामिल रहे।