मुख्यमंत्री दौरे में खूब हुई सियासी उठापटक, होशियार और रवि की लड़ाई में कूदे दिग्गज


हिमाचल के कांगड़ा जिले के देहरा में दो साल से पूर्व मंत्री रविंद्र रवि और निर्दलीय विधायक होशियार सिंह के बीच चल रही सियासी लड़ाई में अपरोक्ष रूप से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर और प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल भी कूद गए हैं। सीएम के देहरा दौरे के दौरान इसकी सियासी बानगी दिखी। ढलियारा में मंच से रविंद्र रवि ने सड़कों के निर्माण पर सवाल उठाकर बिना नाम लिए होशियार सिंह पर निशाना साधा। अनुराग ने भी मंच से रवि के सवालों को बल दिया।


जवाब में जयराम ठाकुर ने रवि की सिर्फ एक मांग को माना और होशियार सिंह की अधिकतर मांगों पर मुहर लगाकर अपने अंदाज में जवाब दिया। मंच पर रवि ने होशियार सिंह का नाम तक नहीं लिया। जनसभा में होशियार सिंह के समर्थक अपने निर्दलीय विधायक और जयराम ठाकुर के पक्ष में नारेबाजी करते रहे। दूसरा गुट रवि और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के पक्ष में नारेबाजी करता दिखा। पूरा पंडाल होशियार सिंह और जयराम ठाकुर के पोस्टरों से भरा था।

सियासी सूत्रों की मानें तो देहरा में सीएम का दौरा रखते ही सियासी विवाद शुरू हो गया था। निर्दलीय विधायक होशियार सिंह ने अपने स्तर पर सीएम के कार्यक्रम फाइनल करवा लिए थे। इस पर मंडल भाजपा देहरा और पूर्व मंत्री रविंद्र रवि ने प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल से शिकायत कर दी। इसके बाद सीएम ने दौरे के कार्यक्रमों में फेरबदल किया। सियासी उठापठक के बीच अचानक अनुराग का भी तीन दिन पहले देहरा दौरा फाइनल हुआ।

पत्र बम के बाद पहली बार रवि और परमार एक साथ मंच पर आए
पत्र बम के बाद पहली बार विपिन परमार और रवि एक मंच पर थे। पिछले वर्ष पत्र बम के चलते रविंद्र रवि पर विपिन परमार के वकील ने एफआईआर करवाई थी। इसके बाद लोस चुनाव और उपचुनाव में रवि गायब दिखे। दिल्ली चुनाव और देहरा का सीएम दौरा रवि की सियासी वापसी का सूत्रधार बना।