यात्री बसें चलाने की मांग को लेकर लोगों ने किया जोरदार प्रदर्शन
क्षेत्र के शहीद बिन्दरपाल सिंह मार्ग पर यात्री बसें न चलने से दर्जनों गांवों के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है वहीं स्कूली छात्र-छात्राओं को भी पैदल स्कूल तक जाना पड़ता है शहीद बिंदर पाल सिंह मार्ग पर पिछले लगभग 11 वर्ष पहले यात्री बसें चलती थी लेकिन उसके बाद आज तक क्षेत्र के ग्राम ननोली, टटोहल, शेखपुरा, रसूली, धौलरा, मिलको, कांसेपुर, बहरामपुर, ननियारी, जोधेबांस, तिडफवा, दभेड़ा, जोधेबांस, आल्हनपुर, गयासुद्दीनपुर, सोंधेबाँस के लोग पिछले लगभग 11 वर्षों से परेशानियां झेलने को मजबूर हैं। मिली जानकारी के अनुसार शहीद बिंदरपाल सिंह मार्ग की लंबाई लगभग 12 किलोमीटर है जिसमें आवागमन के कोई साधन नहीं है। न ही सरकार का कोई ध्यान इस ओर है जबकि उक्त मार्ग को 1999 के कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त होने वाले शहीद बिंदरपाल सिंह मार्ग की संज्ञा दी गई है लेकिन शहीद मार्ग पर बसने चलना बड़े दुख का विषय है।
शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के मंडल प्रभारी पदम् प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में करीब दो दर्जन से अधिक लोगों ने शहीद बिंदरपाल सिंह मार्ग पर बसें चलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से रविपाल् ,दीपक सैनी, मोनू धीमान, बिट्टू कुमार, हाजी अब्दुल वहीद, मोहम्मद जाहिद, राकेश सैनी, नाथीराम सैनी, सुभम् सैनी, छत्रपाल सिंह, फूल सिंह, जहूर अहमद, मोहित शर्मा शुभम शर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
क्या कहते है क्षेत्रवासी.......
चौधरी राजेश प्रधान बहरामपुर का कहना है कि रविंदर पाल सिंह मार्ग पर चलने के कारण पैदल गंतव्य की ओर जाना पड़ता है एवं स्कूली बच्चों को भी पैदल स्कूल में आना पड़ता है वही मरीजों को लगभग 12 किलोमीटर तक पैदल चलने को मजबूर होना पड़ता है।
सोमपाल सिंह ग्राम प्रधान शेखपुरा का कहना है कि शहीद बिंदरपाल सिंह मार्ग पर बसने चलने के कारण लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पठेड जाने के लिए अन्य वाहनों का इंतजार करना पड़ता है एवं अपनी जरूरतों पूरा करने के लिए पठेड जाना पड़ता है जबकि यहां से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करनी पड़ती है।
टटोहल निवासी रवि कश्यप कहते है कि शहीद बिन्दरपाल सिंह मार्ग पर यात्री बसे न चलने के कारण यात्रियों को आवागमन व अपनी जरूरते पूरा करने के लिए पैदल आना जाना पड़ता है।जिससे समय की बर्बादी ज्यादा होती है।
ग्राम नुनियारी के प्रधान टीटू कुमार कहते है शहीद बिन्दरपाल सिंह मार्ग पर यात्री बसे न चलना दुर्भाग्य की बात है।जिसके कारण क्षेत्र के लोगो को पिछले काफी समय से पैदल ही सफर कर गंतव्य की ओर जाना पड़ता है।