बागपत। कोरोना पॉजिटिव युवक के गांव में ही नमाज के लिए माइक से एलान करने पर पुलिस ने मौलाना को मस्जिद से गिरफ्तार कर लिया। महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस को हराने के लिए देश में लॉकडाउन व्यवस्था लागू है। इससे पहले जनता कर्फ्यू रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों से मकानों में रहने की अपील कर रहे है।
सरकारी तंत्र गली-मोहल्लों में दौड़ रहा है और लोगों से आग्रह कर रहा है अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए मकान से न निकले। धर्मगुरुओं, सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों से सहयोग की अपील की जा रही है। उसके बावजूद एक मौलाना जुमे की नमाज के लिए लोगों को इकट्ठा करने के लिए मस्जिद में माइक से एलान कर रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौलाना को पकड़ा लिया।
उधर, कोतवाली प्रभारी अरविद कुमार का कहना है कि पकड़े गए मौलाना सालिम के खिलाफ (धारा 269 व 270 आईपीसी) मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।