बागपत । पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर महंगा किए जाने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर धरना दिया। जिलाध्यक्ष डा. युनूस चौधरी और पूर्व जिलाध्यक्ष चौ. रामकुमार सिंह तथा घनश्याम शर्मा आदि वक्ताओं ने कहा कि सरकार महंगाई बढ़ाकर जनता की आर्थिक रूप से कमर तोड़ने का काम कर रही। गत छह साल में रोजगार चौपट होने से आमजन की क्रय शक्ति घट रही है और महंगाई बढ़ रही है। जितनी बेरोजगारी मार अब है उतनी पिछले 40 सालों में कभी नहीं रही है।
उन्होंने कहा कि विश्व स्तर पर तेल के दाम गिर रहे हैं, लेकिन भारत सरकार ने उत्पाद शुल्क और सेस के नाम पर डीजल और पेट्रोल पर प्रति लीटर तीन रुपये लगाकर लोगों को महंगाई की मार लगाने का काम किया। वहीं कांग्रेसियों ने डिप्टी कलक्टर गुलशन कुमार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देकर उनसे पेट्रोल, डीजल और गैस सिलेंडर के दाम कम कराने की मांग की। इस दौरान चौ. सत्यपाल सिंह पथौलिया, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष राकेश शर्मा, ठा. शैलेंद्र प्रधान, सरफराज अहमद एडवोकेट, रवि प्रकाश, चौ. अकरम अली, चौ. जाउल हसन, फरीद राजा, महबूब और जावेद आदि मौजूद रहे।