मंगलवार सुबह 10 बजे अपने संबोधन में लॉकडाउन की अवधि आगामी 3 मई तक बढ़ाने का एलान किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह 10 बजे अपने संबोधन में लॉकडाउन की अवधि आगामी 3 मई तक बढ़ाने का एलान किया है। पीएम मोदी की इस घोषणा का नोएडा-ग्रेटर नोएडा साथ देशभर के व्यापारियों ने पूरा समर्थन देने का एलान किया है।
देश के व्यापारियों के शीर्ष संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में लॉक डाउन जारी रखने के निर्णय को तार्किक एवं बेहद जरूरी बताते हुए इसका पुरजोर समर्थन किया है। इसके साथ ही पीएम मोदी को आश्वासन दिया है कि व्यापारी हर परिस्थिति में देश के हर हिस्से में जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होने देंगे।
पिछले 21 दिनों में लगभग 3.15 लाख करोड़ का रिटेल व्यापार प्रभावित
कैट के दिल्ली-एनसीआर संयोजक सुशील कुमार जैन ने बताया कि देश में गत 21 दिनों के लॉकडाउन के चलते लगभग 3 .15 लाख करोड़ के व्यापार का नुकसान हुआ है। वहीं, कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि देश में लगभग 7 करोड़ व्यापारी हैं, जिनमें से लगभग 1 .5 करोड़ व्यापारी आवश्यक वस्तुओं में व्यापार करते हैं, लेकिन उनमें से केवल 40 लाख व्यापारी ही देश भर में जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति श्रंखला को जारी रखे हुए हैं।
केंद्र सरकार के स्पष्ट दिशा निर्देशों के बावजूद राज्यों में अभी तक ट्रांसपोर्ट सुविधा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पाई है और दूसरी ओर लगभग 80 फीसद कर्मचारी लॉकडाउन के कारण अपने गांवों को चले गए हैं जबकि केवल 20 फीसद कर्मचारियों के साथ ही देश भर के व्यापारी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को जारी रखे हुए हैं।
बता दें कि आगामी 20 अप्रैल को समीक्षा के आधार देश के उन इलाकों में कुछ आर्थिक गतिविधियों को चालू करने की इजाजत दी जा सकती है, जहां पर कोरोना वायरस संक्रमण के मामले नहीं आए हों। वहीं, यह भी कहा गया है कि अगर मामले सामने आए तो यह इजाजत छीन ली जाएगी।