धूप व रात के अंधेरे में सरहद पर मुस्तैद है खाकी

बागपत। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन में बागपत में 11 नाकों पर पुलिस 24 घंटे मुस्तैद है। दिन में चिलचिलाती धूप और रात के अंधेरे में पुलिसवालों को दिक्कत तो खूब आती है, लेकिन जनता की हिफाजत के लिए अपना दर्द महसूस नहीं होने दे रहे हैं। अपनों से दूर रहकर और अपनी जान जोखिम में डाल पुलिसवाले ड्यूटी करते नजर आ रहे हैं।



समय- दोपहर 12 बजे


यूपी-हरियाणा बॉर्डर की निवाड़ा चौकी पर प्रभारी एसआइ जर्नादन प्रसाद, हेड कांस्टेबल अशोक, कांस्टेबल नीरज अत्री, संजीव कुमार, महिला कांस्टेबल रीतू व प्रीति ड्यूटी करते नजर आए। पुलिसवाले बॉर्डर पर बगैर अनुमति के आने-जाने वालों को वापस भेज रहे थे। रात को एसआइ जर्नादन के साथ हेड कांस्टेबल बिजेंद्र, सूरजपाल और बिजेंद्र ड्यूटी करते है।


समय - दोपहर 1.40 बजे


बागपत-गाजियाबाद बॉर्डर की डूंडाहेड़ा चौकी पर इंचार्ज एसआइ मानवेंद्र सिंह, एचसीपी सुनील कुमार शर्मा, हेड कांस्टेबल ज्ञानेंद्र, कांस्टेबल, बलजीत सिंह, मोहम्मद उमर, दीपक गौतम, मेहराजुद्दीन और कांस्टेबल रविद्र भाटी वाहनों की चेकिग करते नजर आए तथा महिला कांस्टेबल प्रीति शर्मा दूसरी तरह एक महिला से पूछताछ कर रही थी।


समय- दोपहर 2.05


ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर मवीकलां के निकट यूपी-हरियाणा के बॉर्डर पर हेड कांस्टेबल हरेंद्र सिंह और कांस्टेबल योगेश कुमार निगरानी करते दिखे।


कोई दीवार की परछाई में बैठता है तो कोई पेड़ के नीचे


बागपत में अधिकांश नाके पुलिस चेकपोस्ट पर है, लेकिन चेकपोस्ट के अंदर बैठकर चेकिग करना संभव नहीं है। इसलिए धूप व गर्मी से बचने के लिए कहीं पर पुलिस कर्मी दीवार की परछाई तो कही पर पेड़ के नीचे बैठते है।


ईपीई पर तंबू तो है, लेकिन सुविधा कोसो दूर


ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे के बॉर्डर पर पुलिस ने तंबू तो लगा रखा है, लेकिन सुविधा कोसो दूर है। गर्मी से बचाव को पंखा तक नहीं लगा रखा है, जबकि चार कदम की दूरी पर हरियाणा के तंबू में पंखा ही नहीं कूलर तक की व्यवस्था है। भोजन तो दूर चाय-पानी तक की सुविधा नहीं है।


ये हैं नाके


पुलिस के मुताबिक निवाड़ा, भड़ल, ककड़ीपुर, बरनावा, बालैनी हिडन पुल, ललियाना, धौली प्याऊ, डूंडाहेड़ा, ईपीई पर मवीकलां, टांडा, पिलाना भट्टा पर नाका है।


ड्यूटी पर मुस्तैद है पुलिसवाले : एसपी


एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव का कहना है कि नाकों पर 24 घंटे पुलिस तैनात है। दो शिफ्टों में पुलिसवालों की ड्यूटी लगाई गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव से पुलिसवालों को सभी उपकरण उपलब्ध कराए गए है।