22 मार्च से निरंतर लॉकडाउन में चल रहे देहरादून के लिए राहत और बढ़ गई है। रेड जोन से ऑरेंज जोन में आने के बाद अब दून में सभी तरह के कार्यालय भी खुल सकेंगे। हालांकि, दून के सभी कंटेनमेंट जोन अभी रेड जोन में ही रहेंगे।
जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि ऑरेंज जोन में कार्यालय खोलने की छूट दी गई है। साथ ही इस छूट के दायरे में विभिन्न तरह के व्यापारिक प्रतिष्ठान भी आएंगे। मगर, इनका दायरा कितना विस्तृत होगा, इसको लेकर केंद्र सरकार की स्पष्ट गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है। इतना जरूर है कि ऑरेंज जोन में लॉकडाउन में छूट का दायरा और बढ़ जाएगा।
उधर, लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के साथ कुछ और रियायत का लाभ दून को कितना मिलेगा, इस पर भी स्थिति साफ नहीं हो पाई है। जिलाधिकारी ने बस इतना कहा कि केंद्र से विधिवत आदेश प्राप्त होने के बाद शासन के निर्देश का इंतजार रहेगा। इसके बाद तय किया जाएगा कि दून में ऑरेंज जोन की सामान्य अनुमति से अधिक भी रियायत दी जा सकती है या नहीं।